मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का मतदान ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और समर्थकों का जनसंपर्क गति पकड़ता जा रहा है। मेजा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डाक्टर रामकुमार मिश्रा का जनसंपर्क और चुनाव प्रचार अभियान तूफानी होता जा रहा है। सुबह छह बजे से लेकर देर रात तक घर घर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को दिघिया, माण्डारोड चौराहा, बामपुर, बघौरा, कोसडा, बेलहा, सिकरा, सुरवा दलापुर, तिसेन व तुलापुर में तूफानी जनसम्पर्क चलाया गया।
उक्त अवसर पर प्रत्याशी के साथ अधिवक्ता विष्णु सिंह, आनन्द दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।