मेजा(प्रयागराज)।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने वाले भाजपा के चाणक्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोरांव विधान सभा के लेडियारी में कार्यकर्ताओं से मिलकर उनमें जोश भरने का काम करते हुए भारी जन समूह को संबोधन किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में श्री शाह ने 3 सौ के पार के नारे को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक टिप्स दिए। कोरांव की जनता और कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार अपने वायदे के तहत प्रदेश में योजनाओं को विकसित कर रही है। सर्जिकल स्ट्राइक सहित अन्य मामलों से शाह ने पूर्व सैनिकों और सैनिकों को देश का सबसे बड़ा गौरव बताया।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष कोहड़ार गोविंद मिश्र ने बताया कि श्री शाह की रैली में पूरा कोरांव विधान सभा की जनता उमड़कर यह संकेत दे दिया कि कोरांव से विधायक राजमणि कोल दुबारा भारी बहुमत से जीतेंगे।जनता का आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी की साथ है।विधायक राजमणि कोल ने भारी जनसमूह का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र, संजय पटेल, रेवती पाल, श्याम बाबू ,किसान मोर्चा जिला मंत्री मुकेश पांडे, प्रवासी प्रभारी उमेश श्रीवास्तव, मंचासीन सांसद रीता जोशी, विधायक राजमणि कोल, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवदत्त पटेल, वर्तमान जिला अध्यक्ष विभव भारती, रामेश्वर द्विवेदी और राकेश पांडे आदि मौजूद रहे।