Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बारा मेरे पिता की कर्मभूमि रही है: अनुप्रिया पटेल

SV News

शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। क्षेत्र के रानीगंज मैदान में जैसे ही अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर उतरा तो मानो जनता की बाढ़ सी आ गई। मंच पर आते ही उन्होंने जनता का अभिवादन किया। कार्यकर्ताओ ने उनका माल्यार्पण करके स्वागत किया। 
 राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि परिणाम तो साफ दिखाई दे रहा है हमने आप लोगों को ऐसा प्रत्याशी दिया है जो लोकप्रियता के बहुत बड़े धनी हैं जिनके अनेकों शिक्षण संस्थान चलते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 27 फरवरी को किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए बारा की धरती से हमारा बहुत पुराना संबंध है। यह हमारे स्वर्गीय पिता श्री सोनेलाल पटेल जी की कर्मभूमि भी है इसलिए हमने सोच समझकर बारा की धरती पर एक मजबूत प्रत्याशी उतारा है। उन्होंने कहा के हमारी डबल इंजन की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाकर विचौलियो से बचाना प्राथमिकता है। एनडीए सरकार को 
मजबूत बनाने के लिए आप सभी लोग आठवें नंबर पर कप प्लेट के सामने वाला बटन दबाकर वाचस्पति को मतदान करके जितायें।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad