मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/शशिभूषण द्विवेदी)। जन अधिकार पार्टी 259 विधानसभा मेजा प्रत्याशी बबलू कुशवाहा के लिए आयोजित जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा का हेलीकाप्टर से आगमन भरारी स्थित मस्तान शाह बाबा (दशमी बाग) ग्राउंड मे होगा। बाबू सिंह कुशवाहा के साथ भारतीय वंचित समाज पार्टी के अध्यक्ष रामकरन कश्यप साथ में रहेंगे। उक्त की सूचना प्रत्याशी बबलू कुशवाहा ने दी है।