Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

काका चले गये तो बाबा भी वापस मठ चले जायेंगे : अखिलेश यादव

SV News

हरदोई (मोहम्मद असअद)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीआईसी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना, अखिलेश ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कहते है कि गर्मी शांत कर देंगे, भाजपा के लोगों की दो चरणों में ही ठंडक बढ़ गई है, प्रथम और दूसरे चरण में सपा गठबंधन ने शतक मार दिया है, सातवें चरण के आते -आते भाजपा के बूथों पर भूत नाचते नजर आएंगे, मुस्कुराते हुए अंदाज में कहा कि जब खेत बचाते रहेंगे तो परिवार भी नहीं बढ़ा पाएंगे, सपा की सरकार आने पर किसानों को आवारा गौवंशो से छुटकारा मिलेगा, योजना बनाकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा, काले कृषि कानून वापस हो गए है लेकिन भाजपा के नेता कानून दोबारा लाने के बारे में सोच रहे है, भाजपा मंत्री के बेटे किसानों पर थार चढ़ाने का कार्य करते है, और वह जमानत पर बाहर आ जाता है, लेकिन जनता की अदालत में जमानत नहीं हुई है, प्रदेश की जनता किसान के कातिलों को माफ नहीं करेगी, सपा सरकार बनने पर शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपये की मदद देने का काम किया जाएगा, अगर जरुरत पड़ी तो किसानों के लिए अलग से राहत कोष बनाने का काम किया जाएगा, युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा, सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी, प्रदेश वासियों को 300 यूनिट घरेलू बिजली सहित किसानों को सिंचाई मुफ़्त दी जाएगी, समाजवादी पेंशन तीन गुना बढाकर 1500 रुपये माह और 18 हजार वार्षिक दी जाएगी, रिक्त 11 लाखों पदों पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा, भाजपा की सरकार फिर आ गई तो पेट्रोल 200 रुपये में हो जाएगा, भाजपा की डबल इंजन सरकार में सिर्फ महंगाई दोगुनी हुई है, ये लोग झूठ बोलने में बहुत माहिर है, भाजपा का छोटा नेता छोटा झूठ, बड़ा नेता बड़ा झूठ, सबसे बड़ा नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है, भाजपा के नेता सब कुछ बेचने के बाद कहते है कि देश नहीं बिकने देंगे, अब तो एयरपोर्ट के बाद ट्रेन भी बेचने जा रहे है, कई बैंको से 22 हजार करोड़ से अधिक का ऋण लेकर एक और घोटाले बाज विदेश भाग गया है, जो ऋण लेकर भागते है वो सिर्फ एक ही प्रदेश के होते है, गठबंधन की आँधी में बाबा मुख्यमंत्री का मठ जाने का वक्त आ गया है, किसानों, नौजवानों के हित में जो फैसला लेना पड़ेगा वो लिया जाएगा, भाजपा सरकार हरदोई की जनसभा में उमड़ी भीड़ ये साबित कर रही है कि सपा गठबंधन सभी सीटें जीतने जा रही है, जब काका चले गए तो बाबा भी मठ में चले जायेंगे, बाबा मुख्यमंत्री कहते है कि अखिलेश यादव 12 बजे उठते है, लेकिन मैंने भी चिलम का धुआं मुख्यमंत्री के आवास से उठते देखा है, हरदोई की जनता से जाते वक्त अखिलेश यादव ने सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad