Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

समाजवादी पार्टी को एक वोट देंगे, तो उसमें से हजार गुंडे निकलेंगे: केशव प्रसाद मौर्य

sv news


प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर के ढोकरी में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल का एक बटन दबाएं तो उसमें से एक हजार गुंडे निकलेंगे. वहीं कमल के फूल का एक बटन दबाएं तो एक हजार गरीबों का घर बनेगा. केशव मौर्य ने किसानों को साधते हुए कहा कि 10 मार्च को सत्ता में लौटे तो सिंचाई का बिल माफ कर देंगे.

कमल का बटन दबाने का सवाल पूछने पर छा गया सन्नाटा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने पूरे संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. प्रवीण पटेल के समर्थन में उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए पूछा कि आप कमल का बटन दबाएं या नहीं, इस सवाल पर जनता में सन्नाटा छा गया. डिप्टी सीएम के तीन बार सवाल पूछने पर कि कमल का बटन दबाएं या नहीं, जनसभा में मौजूद लोगों ने सहमति देते हुए नारे लगाने शुरू कर दिए. आखिर में केशव मौर्य ने कहा, आप मुझे अपना वोट कर्ज के रूप में दे दीजिए, सत्ता में लौटा तो विकास के रूप में सूद समेत वापस कर दूंगा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में अपराधी और माफियाओं का बोलबाला था. अभी तो माफिया अतीक अहमद की जमीन जब्त की गई है, अब गांव-गांव में छुपे इसके गुर्गों की बारी है. सत्ता में आने के बाद किसी को नहीं बख्शा जायेगा. गौरतलब है कि प्रयागराज में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होने हैं. वहीं प्रचार की बात करें तो 25 फरवरी को प्रचार थम जाएंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad