Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चौथे चरण में मोदी सरकार के 4 मंत्रियों की साख दांव पर

 

sv news

लखनऊ (राजेश शुक्ला)। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरणों का मतदान हो चुका है. चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को आखिरी घमासान होगा. इस बीच मोदी सरकार के चार मंत्रियों की साख दांव पर है. सबसे अहम है लखीमपुर खीरी में होने वालााचुनाव क्योंकि इस क्षेत्र में अब भी सबसे बड़ा मुद्दा किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का बना हुआ है. इस संकट से पार पाना भाजपा के लिए बहुत ही जरूरी है.
*चारों मंत्रियों के इलाकों में विधानसभा की 21 सीट*
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. अयोध्या समेत अवध की कुछ विधानसभा सीट वीआईपी हैं. इन जगहों से बड़े चेहरे के नेता चुनाव लड़ रहे हैं. चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. खास बात यह है कि इस चरण में जिन जिलो में वोट डाले जा रहे हैं, वहां से मोदी सरकार के चार मंत्री आते हैं. इन चारों मंत्रियों के इलाकों में विधानसभा की 21 सीट पर 23 फरवरी बुधवार को मतदान होना है. इनके नाम हैं...
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह : संसदीय क्षेत्र लखनऊ है.
कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी : संसदीय क्षेत्र अमेठी है.
कैबिनेट मंत्री कौशल किशोर : संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज है.
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी : संसदीय क्षेत्र लखीमपुर है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को है. इसी बीच इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथपत्रों की जांच की. इसमें पता चला है कि 621 में से 167 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताते चलें कि यूपी में चौथे चरण का मतदान 27 फरवरी को है, इसमें 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इस फेज में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं.
चौथे चरण के तहत पीलीभीत, बरखेरा, पूरनपुर, बिलासपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता, मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली, सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम-मल्लावां, बालामऊ, संडीला, बांगरमऊ, सैफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंतनगर, पुर्वा, मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्वी, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नारैनी, बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज और खागा विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे.

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad