Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

मजदूर नेता रामप्रताप पाण्डेय ने नीलम के पक्ष में किया जनसंपर्क,उठाया कताई मिल का मुद्दा

 

Svnews

मेजा(प्रयागराज)।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

भारतीय मजदूर संघ के मंत्री रामप्रताप पाण्डेय ने बुधवार को मेजा विधानसभा के दर्जनों गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी विधायक नीलम करवरिया को जिताने के लिए लोगों से समर्थन मांगा।इस दौरान कोसरा कला गांव में एक बैठक में मजदूर संघ के मंत्री  ने चर्चा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिले बाहर न पलायन करना पड़े। इसी उद्देश्य से वर्ष 1981 में मेजा कताई मिल की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह राजा मांडा द्वारा की गई थी, किंतु  कुप्रबंधन के कारण इस मिल को तथा मऊआइमा कताई मील सहित प्रदेश की और अन्य सूची मिलो तथा सार्वजनिक क्षेत्र की नैनी प्रयागराज क्षेत्र में कई विभिन्न मिलों को एक दशक से बंद कर दिया गया है। मिल कर्मचारियों का सरकार की उदासीनता के कारण संपूर्ण देनदारियों को अभी तक नहीं दी गई कर्मचारी नेता अदालत से लेकर शासन स्तर तक बंद मिलों को पुनः चालू कराने अथवा नए उद्योगों को चालू करवाने एवं कर्मचारियों के बकाया देनदारियों का भुगतान दिलाने हेतु प्रयास में लगे हैं, लेकिन कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु आज तक किसी पार्टी के नेताओं ने ध्यान नहीं दिया। इसी क्रम में वर्तमान में उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव संपन्न होने जा रहा है। सभी पार्टियां जोड़-तोड़ से मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने का प्रयास कर रही हैं। विकास के नाम पर जनता को लोकलुभावन आश्वासन दिया जा रहा है, किंतु रोजगार के नाम पर युवाओं को किसी भी दल द्वारा ठोस आधार अपने संकल्प पत्र में नहीं घोषित किया गया है। यहां तक कि प्रदेश में बंद पड़े उद्योगों को पुनर्जीवित करने हेतु संकल्प पत्र में घोषणा नहीं की गई है। जैसे सभी पार्टियों की बंद पड़े उद्योगों से दुश्मनी हो गई है। सभी पार्टियां युवाओं एवं बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगार ही रखना चाहती हैं।उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संकल्प ले कि जब किसी भी दल द्वारा बंद उद्योगों को पुनर्जीवित करने अथवा उद्योग को बढ़ावा देने की बात ही नहीं की जा रही है तो किसी भी दल को समर्थन देने से क्या फायदा है । ऐसे में हम सब मिलकर राष्ट्रहित में सबका साथ सबका विकास के नारे पर प्रयागराज की सभी सीटों पर एवं विशेष रूप से मेजा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने का संकल्प लें क्योंकि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीलम करवरिया द्वारा मेजा कताई मिल के कर्मचारियों को वीआरएस सहित बकाया देनदारियों के भुगतान हेतु शासन स्तर पर वार्ता कराने एवं संपूर्ण भुगतान दिलाने हेतु विगत दिनों हस्तक्षेप किया गया लेकिन चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने के कारण वार्ता नहीं हो सकी। सूत्रों की मानें तो यदि भाजपा की सरकार रहेगी और श्रीमती नीलम करवरिया मेजा से विधायक रहेंगी तो निश्चित ही मेजा कताई मिल के श्रमिकों की समस्याओं का समाधान होगा तथा क्षेत्र में बेरोजगार नौजवानों कोरोजगार हेतु मेजा के बंद उद्योग को पुनर्जीवित कराने एवं नए उद्योग की स्थापना हेतु निश्चित रूप से श्रीमती नीलम करवरिया द्वारा प्रयास किया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad