लखनऊ (राजेश शुक्ला)। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे और अखिरी चरण के लिए बुधवार को वोटिंग होगी। वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने मयंक जोशी के साथ अपनी मुलाकात की फोटो भी शेयर की है।
बता दें भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी जो कि एक वरिष्ठ नेता हैं, वो लखनऊ की कैंट सीट से अपने बेटे मयंक जोशी के लिए भाजपा से टिकट चाहती थीं। उन्होंने इसके संबंध में आलाकमान को एक पत्र भी लिखा था और ये तक कहा था कि परिवारवाद का आरोप ना लगे इसके लिए वो राजनीति से सन्यास ले सकती हैं लेकिन उनके बेटे को लखनऊ कैंट से टिकट दिया जाए। लेकिन भाजपा ने उनके बेटे को इस सीट से टिकट नहीं दिया।
टिकट बंटवारे के समय ही अटकलें लगाई जा रही थी कि अगर मयंक को भाजपा ने मनचाही सीट से टिकट नहीं दिया तो वो समाजवादी पार्टी से टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अब यूपी चुनाव में तीन चरणों की वोटिंग भी हो चुकी है और बुधवार को चौथे और आखिरी चरण की वोटिंग होगी ऐसे समय में मयंक जोशी की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात से ये ही माना जा रहा है कि वो सपा में शामिल हो रहे हैं। क्योंकि अखिलेश यादव ने जो फोटो के साथ ट्वीट किया है उसमें अपने मयंक जोशी लिखकर संबोधित किया है।