मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/शशिभूषण द्विवेदी)। विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मोर्चा की घटक दल अपना दल (एस) की सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल आज बुधवार 23 फरवरी को मेजा विधानसभा क्षेत्र के सुरवां दलापुर, (जीआईसी) मांडा में आयोजित एक चुनावी जनसभा में शिरकत करेंगी।
गौरतलब हो कि मेजा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी विधायक नीलम उदयभान करवरिया के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगी। इससे पहले भी पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में भी अनुप्रिया पटेल ने उक्त स्थान पर भाजपा प्रत्याशी रहीं नीलम करवरिया के लिए जनसभा किया था।
उक्त आशय की जानकारी अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव व स्टार प्रचारक राजेश पटेल उर्फ बुलबुल पटेल ने देते हुए बताया कि मंत्री जी का हेलीकाप्टर अपने निर्धारित समय 2.45 पर जनसभा स्थल पर पहुंचेगा।