Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पीली साड़ी वाली मैडम ने बदला रूप, अब काला चश्मा, ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ट्राउजर में आईं नजर

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी वाली पोलिंग अधिकारी रातों-रात सोशल मीडिया की सेंसेशन बनने के साथ-साथ मीडिया की सुर्खियों में छा गई थीं। पोलिंग अधिकारी का नाम था रीना द्विवेदी। रीना द्विवेदी एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में चर्चाओं में आ गई है।लखनऊ प्रशासन ने रीना की ड्यूटी विधानसभा चुनाव में लगाई है और वो पोलिंग पार्टी के साथ 22 फरवरी को मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गई।इस बार रीना द्विवेदी का लुक काफी बदला हुआ नजर आया।

रीना द्विवेदी की मोहनलालगंज में लगी है ड्यूटी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू होते ही सोशल मीडिया पर पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी की जबरदस्त चर्चा भी शुरू हो गई थी।लोग ये जानने के लिए व्याकुल थे कि इस बार पीली साड़ी वाली अधिकारी रीना की ड्यूटी किस पोलिंग बूथ पर लगेगी।इस बार रीना द्विदेदी की ड्यूटी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान कराने के लिए राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के गोसाईगंज में लगी है।


रीना द्विवेदी का सामने आया न्यू लुक

रीना द्विवेदी की पोलिंग पार्टी के साथ रवाना होने से पहले तस्वीरे सामने आईं है।रीना का लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है।सोशल मीडिया पर रीना की जो तस्वीर सामने आई है उसमें काफी स्टाइलिश लग रही हैं।रीना ने काला चश्मा, ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर पहना हुआ था। रीना को नए गेट में देखने के बाद वहां पर काफी भीड़ एकठ्ठा हो गई। लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए।

मैं तो करती हूं फैशन फॉलो

रीना द्विवेदी ने चुनाव ड्यूटी पर रवाना होने से पहले मीडिया से बात की। इस दौरान रीना ने कहा कि हमारा मकसद इस बार भी अधिक से अधिक मतदान कराने का रहेगा।हमारी पूरी कोशिश रहेगी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुझे जो भी काम सौंपा जाएगा, उसे बखूबी निभा सकूं। गेटअप बदलने के सवाल पर रीना ने कहा कि मैं तो फैशन को फॉलो करती हूं। मुझे तो हर समय अपडेट रहना भी पसंद है। यही कारण है मैंने अपना गेटअप बदला है।

बचपन से था फिट रहने का शौक

चुनाव ड्यूटी के दौरान पीली साड़ी वाली महिला अफसर के नाम से मशहूर हुई लखनऊ की रीना द्विवेदी को इस बार मोहनलालगंज के गोसाईगंज बूथ में तैनात किया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में रीना की नगराम में ड्यूटी थीं, जबकि 2017 में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में तैनात किया गया था। रीना मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली है। रीना को बचपन से फिट रहने का शौक था। इसके साथ ही उनको फोटो शूट करवाना भी पसंद है।

SV News

पीली साड़ी में सोशल मीडिया पर मचाया था धमाल

रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान रीना की मोहनलालगंज के नगराम पोलिंग बूथ में ड्यूटी थी जहां पर खिंची गई तस्वीरों से वो चर्चा में आई थीं। इस दौरान रीना पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।पीली साड़ी की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचा दिया था।

साल 2013 में हुआ था पति का निधन

रीना द्विवेदी की शादी साल 2004 में पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी, लेकिन 2013 में उनके पति की बीमारी के कारण निधन हो गया था।इसके बाद रीना को पति की जगह पर नौकरी दी गई। रीना का एक 15 साल की बेटा भी है, लेकिन उनकी फिटनेस से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है।

सोशल मीडिया स्टार बनीं रीना द्विवेदी

रीना द्विवेदी अब सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके फोटोज वीडियो को काफी लोग पसंद करत हैं। रीना को बचपन से ही अपने को फिट रखने का शौक था। रीना कहती हैं कि वे हमेशा ड्रेस कोड का सलेक्शन सोच समझकर करती हैं, जिससे वे खूबसूरत नजर आएं।

जिस बूथ पर लगती है ड्यूटी, बढ़ जाता है वोटिंग प्रतिशत

रीना कहती हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव हो या उप चुनाव हमारी जिस भी बूथ पर ड्यूटी लगती वहां पर मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा होता है।जिस भी पोलिंग स्टेशन पर रहती हैं वहां कतारें लग जाती हैं। रीना ने कहा कि चुनाव के दौरान ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। हमारी पूरी कोशिश रहेगी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुझे जो भी काम सौंपा जाएंगे उसे बखूबी निभाने की कोशिश रहेगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad