योगी आदित्यनाथ |
मेजा, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का चुनावी जनसभा शुक्रवार को विकास खंड क्षेत्र के सोरांव ग्राम सभा स्थित मेजारोड-डोरवा, रामनगर (आसरे का तालाब) पर शुक्रवार को 1:30 बजे आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम इससे पहले लालाराम लाल अग्रवाल इंटर कॉलेज सिरसा में होने वाला था जिसे सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सोरांव गांव में स्थानांतरित किया गया है।