पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि युवा जब नौकरी मांगते हैं तो उन्हें लाठियां मिलती हैं.
प्रयागराज (राजेश शुक्ला)।समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बुधवार को फाफामऊ और शहर उत्तरी विधानसभा में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा किया. धर्मेन्द्र यादव ने फाफामऊ के सिंगारपुर जटिकरी और पड़ीला महादेव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए केंद्र की मोदी और प्रदेश को योगी सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जमकर निशाना साधा.
धर्मेंद्र यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि युवा जब नौकरी मांगते हैं तो उन्हें लाठियां मिलती हैं. धर्मेंद्र ने फाफामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की.
शहर उत्तरी से सपा प्रत्याशी संदीप यादव के समर्थन में फाफामऊ बाजार, सलोरी में दुर्गा पूजा पार्क और दारागंज में धर्मेंद्र यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले क्षेत्रों पर लाठी चार्ज का मुद्दा गर्म जोशी से उठाया.
किसानों की फसल पर एमएसपी लागू की जायेगी- धर्मेंद्र यादव
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा. इसके साथ 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. किसानों की फसल पर एमएसपी लागू की जायेगी. इस दौरान पूर्व पार्षद महावीर यादव, भूपेन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे.