Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

एयरफोर्स C-17 के तीन विमानों से 629 भारतीय हिंडन एयरबेस पहुंचे

 


नई दिल्ली. (AP.Singh) ऑपरेशन गंगा के तहत युद्धरत यूक्रेन में फंसे भारतीयों (Indian stuck in Ukraine) को स्वदेश लाने की प्रक्रिया जारी है. इसी के तहत आज सुबह दिल्ली स्थित हिंडन एयरबेस पर 629 भारतीयों को यूक्रेन सीमा के विभिन्न देशों से वापस लाया गया. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हिंडन एयरबेस से कल उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के तीन सी-17 विमान आज सुबह हिंडन एयरबेस में लैंड हुआ. इन उड़ानों ने रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीय नागरिकों को निकाला और इन देशों में भारत से 16.5 टन राहत सामग्री भी पहुंचाया.

ऑपरेशन गंगा के तहत IAF ने अब तक 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं. रूस के तेज होते हमलों के बीच भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों वापस लाने ( Evacuation Operation Ganga) में पूरी ताकत लगा दी है.

लगातार युद्ध के कारण भारतीयों को निकालनें में परेशानी
शुक्रवार को यूक्रेन से भारतीयों की निकासी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि हमारी तरफ से पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद से अब तक 20 हजार से ज्यादा नागरिकों को देश लाया जा चुका है. अरिंदम बागची ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 18 उड़ानों से भारतीयों की वापसी हुई है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन गंगा में भारतीय वायु सेना के 4 विमानों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि लगातार जारी युद्ध की वजह से भारतीयों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार सभी को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है.

अगले 24 घंटे में 16 उड़ानें
अरिंदम बागची ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत 48 उड़ानें अब तक यूक्रेन से लगभग 10,348 भारतीयों को लेकर भारत पहुंची हैं. मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों की वापसी का काम तेजी से हो रहा है और अगले 24 घंटे में 16 उड़ानें निर्धारित हैं. इन उड़ानों में वायु सेना का C-17 ग्लोब मास्टर विमान भी शामिल है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए हमने यूक्रेन के अधिकारियों से विशेष ट्रेन चलाने की अपील की थी, लेकिन इस बारे में किसी भी तरह का रिप्लाई नहीं आया है. प्रवक्ता ने कहा कि हम बसों का इंतजाम कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad