प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पांचवें चरण के मतदान के दौरान मीडिया की सुर्खियों में बने रहें। कुंडा में चल रहे मतदान के दौरान रघुराज प्रताप सिंह की बेटी विजय राजेश्वरी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके पापा बिल्कुल रिलैक्स हैं। वहीं राजा भैया के एक छोटे से समर्थक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा। एक न्यूज़ चैनल से हो रही बातचीत के दौरान राजा भैया की बेटी विजय राजेश्वरी ने बताया कि उन्होंने बजरंगबली के दर्शन करने के बाद मतदान किया हैं। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि इस बार भी हम अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। राजा भैया से बातचीत को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह काफी रिलेक्स हैं। वह इस चुनाव की तैयारी बहुत पहले से कर रहे हैं। वहीं राजा भैया के एक छोटे से समर्थक से रिपोर्टर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा हाल में ही दिए गए एक बयान को लेकर सवाल पूछा तो बच्चे ने कहा, ‘ भगवान की कृपा से अगर हम लोग जीत जाएंगे तो अखिलेश यादव के साइकिल की हवा निकल जाएगी। गुलशन यादव गिरेगा। ‘ बच्चे ने आगे बढ़िया अलग अंदाज में कहा कि अगर अखिलेश यादव कुंडा में कुंडी लगाएंगे तो हम उनके घर में लॉकडाउन लगा देंगे।’ राजा भैया की दूसरी बेटी राघवी कुमारी से राजा भैया के इस चुनावी परीक्षा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने पिता के साथ पूजा कर उनके जीत की कामना की है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर पूछे गए सवाल के जवाब में राघवी ने कहा, ‘ कुंडा विधानसभा में हर बार हमारा ही रिकॉर्ड टूटता है।’ जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही चुनाव प्रचार करने कुंडा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा था कि कुंडा की जनता इस बार कुंडी लगा देगी। जिसके पलटवार में राजा भैया ने जवाब दिया था कि किसी के दम नहीं है कि वह कुंडा में कुंडी लगा दे। गौरतलब है कि 27 फरवरी को कुंडा विधानसभा में मतदान हुआ। जिसके दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव ने राजा भैया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।