मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बदलते मौसम में जहां एक तरफ लोग गर्मी से बेहाल हैं वहीं क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है तथा पानी की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। मेजा खास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल लगा ट्रांसफार्मर पिछले 10 दिनों से फूंका पड़ा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा उच्चाधिकारियों से की गई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। नाराज ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर 33/11 उपकेंद्र मेजा पावर हाउस का घेराव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही गई। तब जाकर ग्रामीण माने और वापस चले गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 10 दिनों से वह गर्मी में परेशान है पानी की एक-एक बूंद के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा ट्रांसफार्मर फूकने की शिकायत स्थानीय उच्चाधिकारियों को दिया गया लेकिन उनके कानों तक जूं नहीं रेंग रही।