Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

फरीयदी भाइयों की भारतगंज चौकी प्रभारी ने की पिटाई

 दबंग चौकी प्रभारी की पिटाई में एक हुआ लहूलुहान


Svnews

मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 जब पीड़ित ही थाने में पिट जाय तो न्याय की दुहाई देने वाली पुलिस दबंगों के आगे घुटने टेक दे रही है कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा।ऐसा ही एक मामला मांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी भारतगंज में पीड़ित फरियादी भाइयों की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है, जहां चौकी प्रभारी ने लाठी-डंडे और लात-घूंचे मार-मार कर दो फरियादी भाइयों को बेहाल कर दिया। मामले में क्यों न ही न्यायालय का आदेश ही हो। भारतगंज के दबंग चौकी प्रभारी आशीष राय ऐसे किसी भी आदेश को नहीं मानते हैं। आप को बता दें मामला पुलिस चौकी क्षेत्र ग्राम सभा सकरी की है, जहां भूमि संख्या 180 विवादित होने के बाद एसीजीएम न्यायालय द्वारा स्थगन का आदेश दिया गया।बावजूद दबंग विपक्षियों के द्वारा उक्त भूमि पर जबरन कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इसी मामले को लेकर रविवार को पुलिस चौकी भारतगंज न्याय मांगने गए, पीड़ित रजनीश पाठक तथा संजय कुमार दोनों भाइयों को दबंग चौकी प्रभारी आशीष राय ने बेरहमी के साथ जमकर कूट दिया। लाठी-डंडे और लात भूसे की पिटाई में एक भाई लहूलुहान भी हो गया, जबकि दूसरे भाई को भी काफी चोटें आई। घटनाक्रम में दोनों भाइयों ने बताया कि भूमि संख्या 180 पर जबरन टावर निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है, जिसके बाबत कोर्ट की शरण ली गई। माननीय न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विवादित भूमि संख्या 180 पर 20 दिसंबर 21 को स्थगन के साथ वादीगण के शांतिपूर्वक कब्जा में कोई अवरोध न उत्पन्न करने का आदेश दिया था। पीड़ित दोनों भाइयों ने बताया कि विपक्षी दबंगई को देखते हुए तहसील मजिस्ट्रेट के यहां स्थगन कोर्ट आदेश के साथ प्रार्थना पत्र दिया था। तहसील मजिस्ट्रेट ने मांडा पुलिस को न्यायालय आदेश के क्रम में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया था। मामले में दोनों भाइयों ने भारत गंज पुलिस चौकी प्रभारी आशीष राय के खिलाफ दबंग विपक्षी के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगाया है। कहा कि तभी तो कोर्ट आदेश के बाद भी उक्त भूमि पर राजस्व एवं पुलिस दबंगों की दबंगई को नहीं रोक पा रही है। भूमि संख्या 180 पर दबंग विपक्षी के नियत को देखते हुए बार-बार पुलिस का दरवाजा खटखटाना महंगा पड़ गया। पिटाई भी इस कदर कि कंधे पर रखा हुआ रुमाल भी खून से सन जाए। दोनों भाइयों पर पुलिस की बर्बरता के बाद लोगों में उक्त चौकी प्रभारी का खौफ व्याप्त है। पीड़ित दोनों भाइयों ने उक्त घटना की शिकायत तहसील उच्च अधिकारियों से की है। वही पुलिस चौकी पर अराजक तत्वों द्वारा लेन-देन की सक्रियता भी सामने आ रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad