प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे एक अधिवक्ता को फोन कर हत्या करने की धमकी दी गई है। प्रतापगढ़ के रहने वाले अधिवक्ता धर्मपाल इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने सिविल लाइन्स थाने में सुनील मिश्रा के खिलाफ ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि 20 मार्च को कॉल करके सुनील मिश्रा ने जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन 21 मार्च को कॉल करके पूछा क्यों धमकी दे रहे हो तो गाली देने लगे। पुलिस को बताया कि सुनील मिश्रा उनके मकान में किराएदार थे और बीमारी के नाम पर एक लाख रुपये उधार भी लिए थे। मकान खाली करा दिया तो अब धमकी दे रहे हैं। सिविल लाइंस पुलिस मामले की जांच कर रही है।