मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक ने होली त्यौहार को लेकर खुशी के साथ त्यौहार मनाने के साथ साथ सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। बता दें कि बृहस्पतिवार को मेजा विधानसभा के विधायक संदीप पटेल ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ एक दुसरे को गले लगा कर होली का त्योहार मनाएं। विधायक ने आगे कहा की रंगों का त्योहार होली आपसी एकता व भाईचारा को बढ़ावा देता है।