मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा तहसील क्षेत्र मे एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यमुनापार के एक पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक सहित क्षेत्र के ब्राह्मणों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं। उक्त आडियो रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ वाईपी सिंह का बताया गया।
आडियो मे पूर्व मंत्री के चुनाव हारने के बाद उनको अभद्र गाली देते हुए मेजा क्षेत्र के ब्राह्मणों को भी अभद्र गाली दी गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो उक्त डाक्टर अपने आप को बहुत बड़ी हस्ती बताकर लोगों को धमकी देना गाली गलौज करना और दुर्व्यवहार करना इसके लिए आम बात है। वहीं अभद्र गाली देते हुए डाक्टर का ऑडियो वायरल होने पर क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है। सपा नेता व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नितेश तिवारी ने उक्त आडियो को लेकर सीएमओ प्रयागराज से वार्ता किया तो सीएमओ ने बताया कि ऑडियो की जांच कराई जाएगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।