लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए खूब जनसभाएं कर रहे हैं। यूपी चुनाव के विषय पर योगी आदित्यनाथ एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उनके बहन की तस्वीर दिखाई गई तो वह भावुक हो उठे। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने एक सीएम के रूप में राष्ट्र धर्म की शपथ ली है, परिवार की नहीं।
एक न्यूज़ चैनल पर हुए इस इंटरव्यू में पत्रकार ने दुकान पर काम कर रही योगी की बहन की तस्वीर दिखाकर एक सवाल किया। जिसको देखकर योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने रुन्धे गले से कहा कि मैं योगी हूं और मुझे पूरे प्रदेश का ध्यान रखना होता है। एक मुख्यमंत्री के रूप में मैंने राष्ट्रधर्म की शपथ ली है… परिवार कि नहीं। इस बात के पूरा होने के बाद भी योगी आदित्यनाथ की आंखों में पानी भरा हुआ था।
ट्विटर पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
योगी आदित्यनाथ के टि्वटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ में कमेंट किए हैं तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि अगर प्रदेशवासियों को परिवार माना है तो उनके दुख में साथ क्यों नहीं खड़े होते हैं? अंजली सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘प्रदेश को परिवार मानने वाले योगी को अखिलेश यादव कभी हारा नहीं सकते हैं।’
खुशबू नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं कि योगी आदित्यनाथ की संपत्ति एक करोड़ से भी अधिक है लेकिन आंख में आंसू ऐसे भरे हुए हैं जैसे भिक्षा मांग कर पेट भरते हैं। शुभम पांडे नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ एक तरफ परिवार के लोग बड़े-बड़े पदों पर बैठे हैं और वहीं दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ के परिवार के कुछ लोग पतंग उड़ाकर जीवन चला रहे हैं और बहन चाय की दुकान चलाते है।
राजू सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अगर पद का मोह नहीं है तो प्रचार क्यों कर रहे हैं। जिस व्यक्ति को अपने परिवार के प्रति प्रेम नहीं है, वह जनता के प्रति कैसे प्रेम दिखा सकता हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5 चरणों के मतदान हो गए हैं। छठें चरण के चुनाव में 3 मार्च को गोरखपुर जिले की 9 विधानसभा सीट पर मतदान किया जाएगा।