मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में बज बजाती नालियां बाधक बन रही है। न तो ठीक से सफाई होती है और न ही गंदे पानी की निकासी संभव हो पा रही है। विकास खंड मेजा के मेजा खास बाजार में बीच सड़क नाली का गंदा पानी बह रहा है जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। दूषित पानी से संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। समूचे बाजार में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नाली जाम पड़ी है। बाजार वासियों की माने तो साफ सफाई की व्यवस्था के लिए सफाई कर्मी नियुक्त किया गया है, लेकिन सफाई कर्मी अधिकांश समय नदारद रहता है। नालियों का दूषित पानी दुकानों की बाहर एकत्रित होने से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है। गंदगी के चलते ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे जिससे उनकी दुकानदारी चौपट हो रही है।इसके अलावा सड़क पर चलने वाले वाहनों के छीटें से राहगीरों व दुकानदारों को दो चार होना पड़ रहा है,लिहाजा उनमें आक्रोश व्याप्त है।व्यापारियों ने विकास अधिकारी मेजा से सफाई कर्मी द्वारा नाली साफ कराए जाने की मांग की है।