Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गनौली समिति का किसानों ने किया घेराव

Sv News


भेलसर,अयोध्या (मनोज तिवारी) समिति गनौली व रौज़ागांव चीनी मिल की मिली भगत से किसानों का पेढ़ी गन्ना क्षेत्रों में खड़ा सुख रहा है कृषक 1087/ 260 व 1087 270 एक ही किसान का दो सट्टा बनाया गया सर्वे पेड़ी गन्ने 86 ईयर किया गया हैं लेकिन अभी तक उक्त कृषक को एक भी पर्ची जारी नहीं की गई।इसी तरह से तमाम किसानों के 2 से 3 सट्टे चल रहे हैं और पर्चियां नहीं मिल रही है क्षेत्र के सैकड़ों किसान प्रतिदिन गनौली समित पर आते हैं और पर्ची न मिलने से निराश होकर वापस लौट जाते हैं।यह आरोप भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे ने समित पहुंच कर किसानों की व्यथा सुनने के बाद लगाया। किसानों ने बताया पर्ची के लिए समिति के छोटे कर्मचारी व चपरासी के द्वारा हम लोगों से पर्ची के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं। जिस पर श्री दिनेश दुबे अधिकारियों के ऊपर भड़क उठे और सीनियर सीडीआई व सचिव गनौली को व जीएम रोजागांव मिल को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा मील चलते लगभग 5 महीना हो रहा है किंतु अभी तक आठवां पंखवारा पूरा नहीं हुआ 1 माह बाद मिल बंद हो जाएगी।4 पखवारे की पर्चियां 1 महीने में निकाल कर सरकार के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है नियमा अनुसार अभी तक दसवां पखवारा चलना चाहिए जिन किसानों ने नए सट्टे बनवाए हैं उन सभी किसानों को एक-एक पर्ची के लिए तरसना पड़ रहा है। जिन किसानों के पास पेड़ी ऑटम गन्ना खड़ा है उन किसानों को बेसिक कोटा कम है उन किसानों का अतिरिक्त पर्चियां दी जाए और बड़े किसानो वह छोटे किसानों का रिसर्वे 24 घंटे में करा दिया जाए।मिल व समित द्वारा रिसर्वे नवा दसवां पकवारा शुरू होने पर रीसर्वे करवाने की बात कही है जो पूर्ण रूप से गलत है।श्री दुबे ने जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी व ज्ञापन देते हुए कहा यदि 48 घंटे में रिसर्वे व छोटे बड़े किसानों को 1-1 पर्चियां नहीं दी गई तो भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व किसान रोड पर उतरने के लिए मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।श्री दुबे ने यह भी कहा गनौली समिति किसान धूल व प्रदूषण का केवल शिकार होते हैं लाभ बाहरी समिति के किसानों को दिया जाता है जो खेत का विषय है कार्यक्रम में उपस्थित हरिनारायण,आशीष कुमार सिंह,रामकेवल,शिव दर्शन,धर्मेंद्र कुमार,रामबहादुर,शिवप्रसाद,अर्जुन ,श्याम नाथ तिवारी,सावित्री देवी,बादल सिंह,रामदेव यादव,राजू मिश्रा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad