प्रेम व सौहार्द के साथ मनाएं होली का त्योहार : तुषार दत्त त्यागी
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा मे आगामी होली पर्व व सबेेेे बारात को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। सिरसा बाजार स्थित एक गेस्ट हाउस मे हुई पीस कमेटी की बैठक में लोगों से शांति व सौहार्द के साथ होली का त्यौहार व सबे बारात का त्योहार मनाने की अपील की गई। मंगलवार को दोपहर बाद मेजा क्षेत्र के सिरसा शिवगंगा वाटिका मे कोतवाल मेजा तुषारदत्त त्यागी की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाल ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। होली एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है। सभी लोग प्रेम व सौहार्द की भावना के साथ होली का त्यौहार मनाएं।
कोतवाल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अवैध जहरीली शराब का सेवन ना करें, इससे बचें, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। अवैध शराब हानिकारक है और जानलेवा हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में अवैध शराब बनाकर बेचने का कारोबार करता है तो उसकी भी सूचना पुलिस को दें। अगर कहीं भी किसी व्यक्ति के द्वारा क्षेत्र में त्यौहार में खलल डालने की कोशिश की गई व शांति भंग करने की कोशिश की गई तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार का अवैध कारोबार हो रहा है तो आप लोग तत्काल पुलिस को सूचना दें। जिसमें सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा। इस मौके पर चौकी प्रभारी कोहड़ार जितेंद्र कुमार राजपूत, चौकी प्रभारी सिरसा हरिश्चन्द्र शर्मा, सीतम सिंह प्रधान प्रतिनिधि बगहा, नीरज सिंह यादव प्रधान प्रतिनिधि रामनगर, राम शिरोमण विश्वकर्मा प्रधान प्रतिनिधि बजहा, सभासद मोनू मिश्रा, राम मनोरथ, लाल बहादुर, विमल चंद सोनकर, रामप्यारे यादव, प्रेमा देवी, रमाशंकर सिंह, रूपेश निषाद, प्रकाश वर्मा सभासद सिरसा, हरिशंकर वर्मा सभासद, सर्वेश कुमार अधिवक्ता, अंकित शर्मा अधिवक्ता, राजू अग्रवाल, केशवदास, सुशील केसरी उर्फ कल्लू सभासद सिरसा, राना सेठ सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।