मांडा, प्रयागराज (शशिभुषण द्विवेदी)। होलिका विवाद में घायल किशोर की दौरान इलाज मौत व पोस्टमार्टम के बाद शव गाँव में 19 घंटे तक रखी रही । एसडीएम के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार महेवाकला गंगाघाट पर किया।
गुरुवार सायं थाना क्षेत्र के टीकापुर गाँव निवासी अशोक कुमार मिश्रा के बेटे प्रियांशु 14 को होलिका विवाद में गाँव के चार ज्ञात व तीन अज्ञात लोगों ने लाठी से पीटा था । घायल किशोर को नाजुक दशा में इलाज हेतु मांडा सीएचसी से स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज भेजा गया । शुक्रवार को सभी आरोपियों के खिलाफ अशोक कुमार के तहरीर पर जानलेवा हमला, गालीगलौज, मारपीट, बलवा ओर जा से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया। सोमवार रात लगभग नौ बजे दौरान इलाज किशोर की मौत हो गयी और मंगलवार सायं चार बजे पोस्टमार्टम के बाद शव गाँव आया । शव गाँव आने के बाद मंगलवार सायं चार बजे से बुधवार सुबह 11 बजे तक थानाध्यक्ष मांडा व क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग परिजनों को किशोर के अंतिम संस्कार हेतु समझाते रहे, लेकिन परिजन एसडीएम मेजा के आने की जिद पर अड़े रहे । बुधवार सुबह दस बजे एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय टीकापुर गाँव आये और परिजनों को पीएम आवास, उचित मुआवजा, परिवार की सुरक्षा व आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिये, तब शव उठा और महेवाकला गंगाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 19 घंटे तक मांडा थाने, दिघिया व भारत गंज चौकी के सभी दरोगा, सिपाही व महिला सिपाही टीकापुर गाँव व उसके बाद दोपहर तक अंतिम संस्कार में गंगाघाट पर डटे रहे ।