मेले की सुव्यवस्था हेतु उपजिला मजिस्ट्रेट सौम्या गुरुरानी, तहसीलदार गणेश सिंह, राजस्व टीम सहित क्षेत्राधिकारी बारा विमल किशोर मिश्र पुलिस टीम सहित मौजूद
लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। लालापुर तरहार क्षेत्र में प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में आज सुबह पांच बजे से ही शिव भक्तों की भीड़ लगने लगी मंदिर परिसर में सुव्यवस्था के लिए थाना लालापुर पुलिस प्रशासन कई थानों की फोर्स के साथ मुस्तैद रहे साथ ही साथ भटपुरा प्रधान जिला प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी शंकरलाल पाण्डे समाजसेवी टीम के साथ प्रशासन के सहयोग में डटे रहे राजस्व टीम लेखपाल, रामशिरोमणि शुक्ल, संतोष मिश्र आदि कई लेखपाल मौजूद रहे।
लालापुर तरहार क्षेत्र का यह मनकामेश्वर मंदिर प्रसिद्ध है यहां पूरे वर्ष प्रति माह की दोनों त्रयोदसी सप्ताह के हर सोमवार को शिव भक्तों की भीड़ लगती है श्रावण महीने में तो हर दिन यहां कांवड़ियों का जत्था शिव जी का जलाभिषेक करने आते हैं वर्ष में एक बार महाशिवरात्री पर तो लाखों शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक पूजन अर्चन किया जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज कि तिथि में भगवान शिव तथा मां पार्वती जी का व्याह हुआ था यहां आने वाले सभी सच्चे शिव भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं इस मनकामेश्वर मंदिर की महिमा शिवपुराण में वर्णित है।