Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीआरपीएफ जवान की खो गई आईडी, देने वाले को ईनाम

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे सीआरपीएफ जवान का आईडी कार्ड खो गया है। पाए हुए व्यक्ति को वापस करने पर सीआरपीएफ जवान के द्वारा उचित पुरस्कार दिया जाएगा। बता दें कि मेजा क्षेत्र के डोहरिया गांव निवासी अरुण कुमार यादव श्रीनगर में सीआरपीएफ मे हैं। इन दिनों वह छुट्टी पर घर आए हैं। सोमवार सुबह वह घर से भारतगंज, मांडा घूमने गए थे। लौटते वक्त भारतगंज व रामनगर के बीच रास्ते में कहीं उनका पर्स गिर गया। जिसमे उनकी जरुरी आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मेडिकल कार्ड व लिव सर्टिफिकेट गिर गया। वहीं सीआरपीएफ जवान अरुण कुमार यादव ने उक्त जरुरी कागजात पाए हुए व्यक्ति को लौटाने पर उचित इनाम देने की बात कही है। उन्होंने ने बताया कि जो भी सज्जन व्यक्ति मेरे आईडी प्रमाणपत्र पाए हों कृपया मेरे मोबाइल नंबर 9149894763 पर सुचना देते हुए कागजात देने की कृपा करें।

SV News

SV News


إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad