Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तमंचा लहराने वाला माफिया स्टेचर पर जेल में रेंग रहे: सीएम योगी

 

sv news

चंदौली (वाराणसी)। उत्तर प्रदेश में सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले सभी दल के दिग्गज प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को चंदौली में थे। उन्होंने यहां पर भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही विपक्षी दलों की कार्यशैली तथा घोषणाओं पर प्रहार भी किया। आदित्यनाथ ने कहा कि आप सभी को पता होगा कि प्रदेश में प्रभावी सरकार होगी तो विकास होगा और एक साथ बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में अपराध करने वाले माफिया खुली जीप में घूमते थे, लेकिन अब जीप में बंदूक तानने के बजाय रेंगते दिख रहे हैं, हमारी सरकार ने उन्हें जेलों में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि छह चरणों के चुनाव रुझान बताते हैं कि भाजपा का स्कोर पौने 300 पार कर चुका है। दस मार्च को जब चुनाव परिणाम आएंगे तब पूर प्रदेश में सिर्फ भाजपा ही दिखाई देगी। भाजपा के आने के भय से समाजवादी पार्टी तथा बसपा के कई नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग करनी शुरू कर दी है।

सीएम योगी ने कहा कि परिणाम आने के बाद चारों तरफ भाजपा का ही परचम लहराता दिखेगा। इस बार के चुनाव में जो माफिया विरोधियों के साथ रहे है वे चुनाव के बाद विदेश भागने में जुट गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दस मार्च के बाद विकास व बुलडोजर साथ-साथ चलेगा। मऊ के दंगे में तमंचा लहराने वाला माफिया स्टेचर पर जेल में रेंगते नजर आता है। डबल इंजन की सरकार के दम पर विकाश की ऊंचाइयों को लोगो ने देखा है। उन्होंने कहा कि परिवारवादियों ने चंदौली के लोगों को अपने हाल पर जीने पर छोड़ दिया था। भेदभाव के चलते सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं को नहीं मिल पाता था। भाजपा सरकार के कार्यकाल में यहां पर सर्वस्पर्शी विकास से खुशहाली का नया अध्याय लिख रहा है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार पीएम नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर लगातार विकास का नया आयाम लिख रही है। प्रदेश के हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। हर जनपद में लगातार पांच वर्ष से बिजली मिल रही है। आज तो सूबे में बिजली का कोई जाति-मजहब नहीं है। कोरोना संक्रमण काल में सभी को फ्री वैक्सीन, फ्री राशन तथा फ्री इलाज मिल रहा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad