मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।
मेजा ऊर्जा निगम के परिसर में आठ मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ऊर्जा निगम ने सलैया खुर्द स्थित विजय इंटर कॉलेज की छात्राओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया तथा अपराजिता महिला समाज निगम के महिला क्लब के सदस्यों के लिए प्रभावी संचार और प्रस्तुति कौशल पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा अनुराधा शर्मा ने किया। प्रोफेसर डॉ कैप्टन रेखा रानी और प्रोफेसर अर्चना सिंह ने अतिथि वक्ता के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अपने संबंधों में अनुराधा शर्मा ने कहा कि महिलाएं ना केवल समाज का बल्कि पूरे समुदाय का निर्माण करते हैं। महिलाओं के सम्मान के लिए सिर्फ एक दिन पर्याप्त नहीं है बल्कि हर दिन एक ऐसा दिन होना चाहिए जहां हम महिलाओं की दिव्यता का सम्मान करें। अपराजिता महिला समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अनुराधा शर्मा ने कहा कि विभिन्न पहलुओं से अपराजिता महिला समाज में महिलाओं और समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाया है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से परिवारों को एक साथ लाने में महिला समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अतः अपराजिता महिला समाज में जो ऊर्जा निगम का एक अभिन्न अंग है। अपने संबंधों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि समाज के अभिन्न अंग के रूप में महिलाओं ने एक लंबा सफर तय किया मुझे खुशी है कि उन्होंने रूढ़ीवादी परंपराओं की सभी बेड़ियों को तोड़कर सशक्त आधुनिक महिलाओं के रूप में उभरी हैं। मुझे यह देखकर भी बहुत खुशी हो रही है कि आज इतनी सारी इंटर कॉलेज की छात्राएं सशक्त महिलाओं का जश्न मनाने के लिए यहां मौजूद हैं। कार्यक्रम में अखिल केपी पट्टनायक अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) समेत अपराजिता महिला समाज की सभी उपाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।