- बरहा कलां में अंतर जनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल एसोसिएशन, प्रयागराज के तत्वावधान में स्थानीय सरदार पटेल क्लब बरहा कलां (मांडा) के सौजन्य से बरहा कलां के खेल मैदान पर अंतर जनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में खेले गए फाइनल मैच का मुकाबला नव युवक संघ जगतपुर (गंगापार) और अरई आदर्श क्लब मेजा (यमुनापार) के बीच हुआ। जिसमें नव युवक संघ जगतपुर (गंगापार) की टीम ने अरई आदर्श क्लब मेजा (यमुनापार) की टीम को सीधे दोनों सेटों में 25-21 और 25-23 अंकों से हराकर अंतर जनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की शील्ड जीत ली। इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल के मैचों में अरई आदर्श क्लब मेजा ने सरदार पटेल क्लब बरहा कलां की टीम को 25-23 और 25-22 अंकों से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में नव युवक संघ जगतपुर की टीम ने वॉलीबाल क्लब गोगांव की टीम को 25-19 और 25-22 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
पूर्व प्रधान जय नारायण विश्वकर्मा ने क्रमशः विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड व पुरस्कार वितरित किया। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों व आयोजन समिति के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन गुलाम मुस्तफा ने किया और पूरे टूर्नामेंट की कमेंट्री प्रस्तुत की। आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम नव युवक संघ जगतपुर को 5100 रुपया तथा उपविजेता टीम अरई आदर्श क्लब मेजा को 3100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजन समिति की ओर से योगेंद्र पटेल ने आये हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया। उक्त अवसर पर आयोजन समिति की ओर से अजय पटेल, जय प्रकाश, राजेंद्र पटेल, सूरज पटेल, रामरक्षा पटेल प्रवक्ता, भाजपा नेता मोहित मिश्रा, रूद्र तिवारी, विष्णु प्रकाश, कुलदीप सिंह, रमेश, हेमंत तिवारी आदि ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।