surajvarta.in
धर्म-आस्था डेस्क
आज मंगलवार, 22 मार्च 2022 है। आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं आचार्य पंडित प्रदीप दुबे से आज 22 मार्च 2022 के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय..
*सूर्योदय कालीन नक्षत्र*
-विशाखा उपरांत अनुराधा ,योग-हर्षण , करण-बा
*सूर्योदय कालीन ग्रह* विचार-सूर्य -मीन , चंद्रमा- तुला , मंगल-मकर ,बुध-कुम्भ , गुरु-कुम्भ,शुक्र-मकर ,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक
*चौघड़िया-*
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग
*उपाय-*
व्यापार में माल खरीदने जाते समय प्रस्थान से पूर्व 21 रुपये किसी गुप्त स्थान पर रखकर जाएं। यात्रा से वापस आने के पश्चात वे उन रखे हुए 21 रुपये सा किसी साधू, फकीर या पंडित को खाना खिला दें या दान दे दें.
राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक।
दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर