Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पीएम मोदी ने यूक्रेन से लौटे पांच मेडिकल छात्रों से की मुलाकात

 

sv news

प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। रूस-युक्रेन युद्ध के बीच फंसे प्रयागराज के छात्रों के वापस लौटने का क्रम तेज हो गया है। उन्हें एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट ले आया जा रहा है। फिर वहां से दूसरी फ्लाइट व सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज भेजा जा रहा है। प्रयागराज पहुंच चुके तीन छात्रों को गुरुवार शाम वाराणसी बुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर मुलाकात की। पीएम मोदी ने उनसे बात की और कहा कि आगे भी उनके भविष्य का ख्याल रखा जाएगा। पीएम से मिलकर तीनों छात्र भविष्य के लिए आशान्वित हुए। छात्रों ने बताया कि मोबाइल जमा करा लिए जाने की वजह से वे पीएम मोदी के साथ फोटो नहीं ले सके।

प्रयागराज के जंघई बाजार के रहने वाले विशाल कुमार उमरवैश्य, रम्मन का पूरा सुलेम सराय की रहने वाली रूचि पांडे व साकेत नगर धूमनगंज के रितिक दिवाकर को गुरुवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने के लिए वाराणसी चलना है। कुछ ही देर में सभी को डीएम कार्यालय पर एकत्रित किया गया। डीएम संजय खत्री ने सभी से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री मिलने संबंधी सभी जानकारियां दी प्रयागराज से तीनों छात्रों को एडीएम सिटी के साथ भेजा गया था।

रितिक दिवाकर ने फोन पर बताया कि जब उन्हें सूचना दी गई कि उनसे प्रधानमंत्री मिलने वाले हैं तो पहले उन्हें यकीन नहीं हुआ। दो बार नंबर को वापस देखा और दोबारा से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे मिलेंगे। हां में जवाब मिलने के बाद रितिक ने अपनी तैयारी की और अब वह एडीएम सिटी के साथ पीएम से मिलने के लिए बनारस पहुंच चुके हैं। वहीं रूचि व विशाल भी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से अभी वह बात नहीं कर सकते हैं। पीएम से मिलने के बाद वह उनसे हुई मुलाकात व बातचीत के बारे में जानकारी देंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर रितिक, विशाल और रूचि पांडेय से पीएम मोदी ने मिलकर बात की। कुछ देर बातचीत के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

विशाल, रूचि व रितिक तीनों यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हुए हैं। वहां युद्ध शुरू हुआ तो वह बंकर में छिपकर बार्डर तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। रोमानिया बार्डर पार करने के बाद उन्हें दूतावास से मदद उपलब्ध कराई गई और एयर इंडिया की फ्लाइट से सभी को भारत वापस ले आया गया। उनके घर में इस समय खुशी का माहौल है। पीएम से मिलने की सूचना आई तो खुशियां और बढ़ गई हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad