मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के बाद सोमवार को मेजा कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। बता दें कि मेजा कोतवाल तुषार दत्त त्यागी के नेतृत्व मे सभी पुलिस कर्मियों द्वारा सोमवार को होली मनाई गई। जिसमें मेजा थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल व रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कोतवाल तुषार दत्त त्यागी ने बताया कि होली के दिन सभी पुलिस कर्मचारी मेजा में शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने के लिए क्षेत्र में भ्रमणसील थे। जिससे आज परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।जिसमें दरोगा अतुल मिश्रा, दरोगा इंद्रजीत यादव, दरोगा संजय यादव व हेड कांस्टेबल अरविंद चौबे के साथ महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रही। वहीं पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि बुरा न मानो होली है।