प्रयागराज (राजेश सिंह)। एसएसपी प्रयागराज ने ठग से सांठ-गांठ पर दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। बता दें कि गायब मोबाइल को वापस पाने के लिए एक महिला से लिए गए पांच हजार रुपये के मामले में कार्रवाई हुई है। जिस शातिर ने महिला से रुपये लिए थे, उसके सर्विलांस सेल के दो सिपाहियों से सांठ-गांठ सामने आई है। जिसके बाद सोमवार को एसएसपी अजय कुमार ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस लाइन में शनिवार दोपहर करीब एक बजे एसपी क्राइम सतीश चंद्र गायब, चोरी और छिनैती के 80 मोबाइल बरामद होने को लेकर प्रेस कांफ्रेस कर रहे थे। उसी समय नैनी थानांतर्गत मामा भांजा तालाब की रहने वाली गीता गौड़ पहुंची थी। उसने पुलिस अधिकारियों को बताया था कि जब उसका मोबाइल गायब हुआ था तो उसके रिश्तेदार निखिल ने कहा था कि मोबाइल को उसने सर्विलांस में लगवा दिया है। शुक्रवार को उसने फोन कर बताया कि उसका मोबाइल मिल गया है। उसे वापस दिलाने के लिए उससे पांच हजार रुपये देने होंगे। गीता ने पांच हजार रुपये उसे दे भी दिए, लेकिन जब वह पुलिस लाइन मोबाइल लेने पहुंची तो पता चला कि मोबाइल लेने के लिए कोई रुपये नहीं देने पड़ेंगे। इसके बाद पुलिस ने निखिल का पता लगाकर रविवार को उसे पकड़ लिया। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि सर्विलांस सेल में तैनात सिपाही बलवंत यादव और हिमांशु से उसकी जान पहचान है। इन्हीं दोनों ने उसे मोबाइल बरामद होने की बात बताई थी। इसमें निखिल और दोनों सिपाहियों के बीच सांठ-गांठ की बात सामने आई। सोमवार को एसएसपी अजय कुमार ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। वहीं मामला विभाग मे चर्चा का विषय बना हुआ है।