प्रयागराज (राजेश सिंह)। धूमनगंज में विधानसभा चुनाव के लिए एक दिन पहले हुए मतदान के दौरान प्रत्याशी की वोटर स्लिप बांटने के आरोप में छह बीएलओ पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में शहर पश्चिमी की सपा प्रत्याशी रिचा सिंह को भी नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। घटना धूमनगंज के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर पीपलगांव स्थित मतदान केंद्र के बाहर की है। सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. सीएल त्रिपाठी की ओर से तहरीर देकर पुलिस को बताया गया कि वोटर स्लिप का वितरण मतदान केंद्र के सामने स्थित भवन के बरामदे में बैठकर बीएलओ कर रहे थे। सुबह 11.30 बजे के करीब वह निरीक्षण करते हुए पहुंचे तो सूचना मिली कि वोटर स्लिप के साथ सपा प्रत्याशी रिचा सिंह की पर्ची भी है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि बीएलओ गद्दों पर बैठकर वोटर स्लिप बांट रहे थे। तलाशी पर उन गद्दों के नीचे जो वोटर स्लिप मिली उसके दूसरी ओर सपा प्रत्याशी रिचा सिंह की तस्वीर व उनका विवरण भी छपा था। इस तरह की कुल 23 पर्चियां मौके से बरामद हुईं जिन्हें फौरन कब्जे में ले लिया गया। यह कृत्य आचार संहिता का उल्लंघन है। धूमनगंज इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पर सपा प्रत्याशी रिचा सिंह और बीएलओ सुनीता कुशवाहा, सुधा जायसवाल, वंदना कुशवाहा, रेखा पाल, सुमन देवी और रमेशमनि त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उधर आचार संहिता उल्लंघन में शहर उत्तरी के सपा प्रत्याशी संदीप यादव पर भी केस दर्ज हुआ है। जार्जटाउन पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। गौरतलब है कि एक दिन पहले संदीप की वोटिंग करते हुए तस्वीर वायरल हुई थी। इसी तरह मेला में भाजपा समर्थक राहुल श्रीवास्तव के खिलाफ मेजा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि उसने भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के बाद वीवीपैट स्लिप सोशल मीडिया पर वायरल की।