प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। विधानसभा चुनाव के महासमर में फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। प्रयागराज जिले की 12 विधानसभा सीटों पर जनमत की तस्वीर साफ होने में बस एक रात का इंतजार बाकी है। गुरुवार को प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम से बाहर निकलेगी। इसे लेकर सभी उम्मीदवारों की धुकधुकी बढ़ गई है। एग्जिट पोल के आंकड़ों को आधार मानकर प्रत्याशी हार-जीत का गुणा-भाग कर रहे हैं। मतगणना के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने अभिकर्ताओं का आवेदन किया है। जनता ने किसे सिर आंखों पर बैठाया और कोई मतदाताओं के दिल में नहीं उतर पाया, इसका इंतजार खत्म होने वाला है। विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में जिले की 12 विधानसभा करछना, मेजा, कोरांव, फूलपुर, सोरांव, हंडिया, प्रतापपुर, फाफामऊ, बारा, शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, शहर पश्चिमी मे 27 फरवरी को मतदान हुआ था। मतदान के बाद से प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें बढ़ गईं हैं। मतदाताओं ने अगले पांच साल के लिए सत्ता की बागडोर किसे सौंप दी है, यह जानने को सभी उम्मीदवार बेताब हैं। बारहों विधानसभा क्षेत्रों में योगी तंत्र का कमल खिलेगा या अखिलेश की साइकिल दौड़ेगी, इसे लेकर एग्जिट पोल के आंकड़ों पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कांग्रेस, बसपा समेत निर्दल उम्मीदवार भी जीत का दम भर रहे हैं। बुधवार रात के बाद नया सवेरा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला लेकर आएगा।