प्रयागराज (राजेश सिंह)। अल्लापुर के रहने वाले अधिवक्ता शशि भूषण त्रिपाठी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने जॉर्जटाउन थाने में नरेंद्र सिंह उर्फ बच्चा के खिलाफ गाली गलौज, धमकी और उपद्रव करने की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि 27 फरवरी की रात उनके सीनियर अधिवक्ता जितेंद्र सिंह के घर पर नरेंद्र सिंह उर्फ बच्चा अपने 10 साथियों को लेकर पहुंच गए और वहां पर पथराव करने लगे। घर में घुसकर तोड़फोड़ करने की कोशिश की। अधिवक्ता ने कॉल करके शशिभूषण को जानकारी दी। शशिभूषण पहले से नरेंद्र सिंह को जानते थे। उन्होंने नरेंद्र सिंह को कॉल करके पूछा कि उनके सीनियर के घर जाकर क्यों अराजकता फैलाए हैं। आरोप है कि इस दौरान नरेंद्र सिंह ने अधिवक्ता शशिभूषण को जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता का कहना है कि उनके पास धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग भी है। उन्होंने ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को भी सौंप दिया है। जॉर्जटाउन पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।