प्रयागराज (राजेश सिंह)। जॉर्जटाउन में एक युवक को कमरे के अंदर बंधक बनाकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के घर से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और उसका मेडिकल परीक्षण कराया है। इस मामले में महिला और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी युवक को गिरफ्तार भी किया गया है। दारागंज निवासी अधिवक्ता आशुतोष शुक्ला ने एक मार्च की शाम पुलिस को सूचना दी कि उनके परिचित प्रशांत शुक्ला को जॉर्जटाउन की रहने वाली आशा सिंह ने कमरे के अंदर बंधक बना लिया है। उसे छोड़ने के लिए दो लाख रुपये की मांग की जा रही है। प्रशांत ने आशुतोष शुक्ला को कॉल करके जल्द से जल्द रुपए का इंतजाम करने की बात कही। आशुतोष मदद के लिए वहां पहुंचे तो प्रशांत से मिलने नहीं दिया गया। कहा गया कि पहले रुपए का इंतजाम करो। आशुतोष ने तत्काल 112 नंबर को कॉल करके पुलिस को बुला लिया। आरोप है कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी आरोपी महिला ने दबंगई दिखाई और कहा कि प्रशांत पर रुपया बकाया है। जब तक पैसा नहीं मिलेगा। उसे नहीं छोड़ा जाएगा। सूचना पर जॉर्जटाउन थाने की पुलिस भी पहुंच गई। वहां पर काफी देर तक नोकझोंक चली। आखिर में पुलिस फोर्स ने प्रशांत को कमरे से निकाला। इस मामले में आशुतोष शुक्ला ने ही महिला आशा सिंह और उनके बेटों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। जॉर्जटाउन पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी आशा सिंह के एक बेटे आशीष को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित प्रशांत के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।