प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया मंगलवार की देर शाम प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल से मिलने जा पहुंचे। वह काफी देर तक जेल के भीतर रहे।
एमएलसी (पूर्व सांसद) अक्षय प्रताप सिंह ने सुल्तानपुर जनपद का मूल निवासी होने के बावजूद प्रतापगढ़ के फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लिया था। उस मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा लिखा गया था जिसमें मुकदमे का ट्रायल पूरा होने पर 15 मार्च को अदालत ने अक्षय प्रताप को दोषी ठहराया था। इसी मामले में मंगलवार दोपहर अक्षय प्रताप को एमपी-एमएलए कोर्ट व सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायाधीश बलरामदास जायसवाल ने न्यायायिक हिरासत में लेकर जेल भेजने का आदेश दे दिया।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया मंगलवार को देर शाम साढ़े सात बजे जेल में बंद एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह से मिलने जा पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही मीडिया के लोग भी वहां पहुंच गए। जेल से बाहर निकलने पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने मीडिया से बात नहीं की। जेल के बाहर खड़े दर्जनों समर्थकों के काफिले के साथ वहां से निकल गए। जेल प्रशासन पर सवाल उठा कि आखिर मिलाई का समय दिन में है। ऐसे में देर शाम साढ़े सात बजे कुंडा विधायक जेल में जाने की अनुमति कैसे मिल गई। वह जेल के अंदर करीब एक घंटे यानी साढ़े आठ बजे तक रहे। इस पर डीआइजी जेल संजीव त्रिपाठी ने बताया कि शाम छह बजे के बाद आमतौर पर जेल में मिलने की अनुमति नहीं है लेकिन राजा भैया को विधायक होने के नाते जेल अधीक्षक से मिल सकते हैं।