मेजा, प्रयागराज (सूरज़ वार्ता होली स्पेशल बुलेटिन)। विधानसभा चुनाव 2022 के बाद से राजनैतिक समीकरण में बहुत बड़ा बदलाव हो रहा है। मुलायम सिंह यादव के लंगोटियायार व समाजवादी नेता रेवती रमण सिंह ने समाजवादी पार्टी को तीन तलाक से वार करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को झारखंड का प्रसाद देते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। रेवती रमण के भाजपाई होने पर कांग्रेसियों ने खुशी का इजहार करते हुए गुलाल भेजा है। भाजपा ने भी कुंवर को प्रयागराज का राज्यपाल बनाने का फैसला लिया है (बुरा न मानो होली है)।
विशेषः होली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आपसे विनम्र निवेदन है कि रंग और भांग भरी होली के इस त्योहार को पूरी सादगी से मनायें, सूरज़ वार्ता कार्यालय का कम्प्यूटर जी भी भांग के नशे में सराबोर होकर समाचार लिख रहे है, ऐसे में किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न होने पर होली कोर्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा, जिसकी पहली तारीख अगली होली होगी।