Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मानक के अनुरूप नहीं बनाई गई सड़क, हुई क्षतिग्रस्त

SV News

लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। तरहार क्षेत्र के ओठगी तरहार गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गांव के दो तरफ से दो सड़कें बनाई गई थी एक नारायण प्रजापति के घर से प्रधानमंत्री सड़क तक दूसरी नारायण प्रजापति के घर से प्रायमरी स्कूल होते हुए जोंधी मोड़ प्रधानमंत्री सड़क से मिली है जो काफी क्षतिग्रस्त हुई है। दोनों सड़क पर ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया सभी अधिकारी चुनाव में व्यस्त थे। और ठेकेदार लीपापोती में मस्त थे। ग्रामीणों को क्या पता पूरी रोड काली दिखने लगी दो दिन ही बीता कुछ जगहों की गिट्टियां उखड़ गई सरकार पूरे जनमानस को आवागमन हेतु किसी तरह की असुविधा न हो हर तरफ से लिंक मार्गों पर काली सड़क बनाई गई है पर ठेकेदार द्वारा इस कदर लीपापोती की जाती है कि घटिया कार्य से जनता त्रस्त होती है खबर के माध्यम से विभागीय उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दोनों सड़कों पर ठेकेदार द्वारा कराए गए कार्य की जांच कराई जाए।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad