पुलिस ने दो लोगों को दौड़ा कर पीटा, प्रबंधक ने दी तहरीर
मांडा, प्रयागराज (अनिल यादव/निखिलेश श्रीवास्तव)। क्षेत्र के बरहाकला स्थित विद्यालय में दबंगो ने बवाल करते हुए छात्रों की जमकर पिटाई कर दिया। इससे छात्रों सहित लोगों में अफरा तफरी मच गई। दबंगो ने शिक्षकों सहित छात्रों को जान से मारने की धमकी भी दिया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। विद्यालय की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मांडा थाना क्षेत्र के बरहाकला इलाके में संचालित स्वतंत्रता सेनानी श्री राजाराम यादव इंटर कॉलेज के ग्यारहवीं के छात्र सन्तोष कुमार पुत्र हरीश यादव व आँधी गांव के नौंवी के नाबालिग छात्र अवधेश यादव पुत्र सीताशरण यादव से सोमवार को पानी पीने को लेकर विवाद हो गया था। विद्यालय के शिक्षकों ने दोनों छात्रों को समझा बुझाकर मामले को समाप्त करता दिया था। वहीं मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास छात्र सन्तोष की ओर से 20-25 दबंग किस्म के लोग विद्यालय पहुचें। दबंगो ने मुख्य गेट पर छात्र अवधेश की पिटाई शुरू कर दिया। बीच बचाव में पहुचें दो-तीन अन्य छात्रों को भी दबंगो ने दौड़ा दौड़ा कर पिटाई किया। इससे स्कूली छात्रों सहित आसपास के लोगों ने अफरा तफरी मच गई। वहीं शिक्षकों से भी दबंगो ने नोकझोंक करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर बवाल किया। उधर सूचना पर पहुचें दिघिया पुलिस चौकी प्रभारी राम बहादुर सिंह ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया। विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण विजय सिंह ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
छात्रों की पिटाई की वीडियो वायरल
मांडा के बरहाकला स्थित स्वतंत्रता सेनानी श्री राजाराम यादव विद्यालय में मंगलवार की सुबह दबंगो द्वारा छात्रों की दौड़ा दौड़ा कर पिटाई किए जाने का मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इससे छात्रों के अभिभावकों में जबरजस्त भय व्याप्त है। वायरल वीडियो देख कई छात्रों के अभिभावक विद्यालय पहुचें। सभी को समझा बुझाकर वापस भेजा गया।
दबंगो की तलाश में जुटी पुलिस
मांडा के बरहाकला विद्यालय में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर दबंगो की पहचान में जुट गई है। उक्त मामले में मांडा थानाध्यक्ष महेश मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर दबंगो के घर दबिश दी जा रही है। जल्द ही दबंगो को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाएगी।