मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राहुल यादव)। सूबे में भाजपा की एक बार फिर से अप्रत्याशित रुझान को लेकर भाजपा समर्थक ने पूरी तरह से होली में मस्त होकर कविता लिखा है जो इस प्रकार है-
पिंकी डूबी, माया डूबी, डूबे अखिलेश जयंत,
चाप के फिर बुलडोज़र दौड़ा, सीएम बनिहे महंत।
जोगीरा सारा रा रा रा रा।।
बाबा गए थे मठ, वहाँ से लाये लठ, जो 10 मार्च के बाद बजेगा भट भटा भट भट!
सारे विरोधी अब मुँह छिपाई है, पिछवाड़ा सुजेगी फट फटा फट फट, जोगीरा सा रा रा।।