Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पूर्व सीएम अखिलेश पर शनि की ढैया, क्या सीएम योगी को मिलेगा इसका फायदा

 

sv news

surajvarta.in
धर्म-आस्था डेस्क

आज गुरुवार, 10 मार्च 2022 है। काशी के धर्माचार्य पंडित पवन त्रिपाठी व आचार्य पंडित प्रदीप दुबे के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर शनि की ढैया चल रही है, जो उन्हें यूुपी की सत्ता से वंचित कर सकता है. वहीं, योगी आदित्यनाथ की कुम्भ राशि पर बृहस्पति गोचर कर रहे हैं, जो उनके सत्ता में वापसी का संकेत दे रहा है.

काशी के धर्माचार्य पंडित पवन त्रिपाठी व आचार्य पंडित प्रदीप दुबे ने उत्तर प्रदेश में ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में वाराणसी के प्रख्यात ज्योतिषी पंडित पवन त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव की जन्मकुंडली यदि देखें तो उनकी मिथुन राशि पर शनि की ढैया चल रही है. वह शनि की ढैया में फंस गए हैं. जबकि योगी आदित्यनाथ बृहस्पति के अध्यात्म बल से आगे बढ़ गए हैं. इसका मतलब ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के योग से बीजेपी की राज्य में वापसी की प्रबल सम्भावना बन रही है. नरेंद्र मोदी का योग ऐसा है कि देश ही नहीं, विदेशों में भी इनकी ख्याति फैलेगी.

*पीएम मोदी का भाग्य प्रबल*
पंडित पवन त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुंडली का साथ में विवेचना करते हुए यह सम्भावना जतायी है कि यूपी में बीजेपी की वापसी एक बार फिर हो सकती हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी की कुंडली के ग्रह मजबूत स्थिति में हैं और ऐसे में देश के नेतृत्वकर्ता के रूप में उनके ग्रहों का प्रबल योग और योगी आदित्यनाथ के ग्रहों की स्थिति दोनों मिलकर बीजेपी की वापसी के संकेत मजबूत स्थिति में दे रहे हैं. ऐसे में ग्रह चाल बता रहे हैं कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के सरकार की वापसी हो सकती है.
पीएम नरेंद्र मोदी के कुंडली के ग्रहों के अनुसार, वे सशक्त स्थिति में चल रहे हैं. मंगल की महादशा इस वक्त चल रही हैं, जो कि कुशल नेतृत्वकर्ता के लिए प्रधान ग्रह है. यानी कि पूरे विश्व में बीजेपी का नेतृत्व करने का योग बना हुआ है, उसी से सम्बंधित कारक ग्रहों से जुड़ा यह विधानसभा चुनाव भी है, जो कि साफ संकेत दे रहा है कि इसमें बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है. निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी का भाग्य इतना प्रबल है, योग इतने मजबूत हैं कि वो अधिक से अधिक राज्यों में विजय पताका लहराने में समर्थ हैं.

*योगी आदित्यनाथ की राशि पर बृहस्पति कर रहे गोचर*
पंडित पवन त्रिपाठी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की कुंडली की राशि कुम्भ है. कुम्भ राशि की वर्तमान समय में स्थिति बहुत प्रबल है. क्योंकि कुंभ राशि पर ही बृहस्पति गोचर कर रहे हैं. वर्तमान में घूम रहे हैं. जब राशि पर बृहस्पति घूम रहे हों तो बहुत अच्छा योग बनता है. (साभार:प्रख)

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad