मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के स्वच्छता अभियान, निर्मल गंगा-स्वच्छ गंगा योजना की धज्जियां सिरसा में उड़ाई जा रही है।
गौरतलब हो कि सिरसा बाजार के गंदे पानी को वर्षों से सीधे (फेरी घाट) गंगानदी में पांटून पुल के पास स्नान घाट पर बहाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो उक्त नाले को टेप करने का आदेश भी प्रशासन से हुआ था लेकिन स्थानीय विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते उक्त नाले को टेप नहीं किया गया। नतीजा यह निकला कि प्रतिदिन गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु गंदे नाले से निकलकर गंगा में बहने वाले पानी में डुबकी लगाने को मजबूर हैं।
मजे की बात तो यह है कि महाशिवरात्रि पर भी हजारों श्रद्धालु ने नाले से बहने वाले गंदे पानी में आस्था की डुबकी लगाते दिखाई दिये।
प्रधान संघ उरुवा के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, रामायणी श्यामू शुक्ला, अरविंद कुमार, पुष्कर तिवारी, श्लोक शुक्ला, आकाश पाण्डेय सहित सौकड़ो लोगों ने गंगा में बहाते जा रहे गंदे पानी को आस्था और धर्म के साथ खिलवाड़ बताते हुए आक्रोश जताया।