एटा (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बीते कुछ दिनों में कई लापरवाह बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। वहीं एटा एसएसपी ने भी युवक हत्याकांड का खुलासा करने में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की है। जिसमें एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए एक सब इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया है। वहीं मामले में एसएसपी ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया है।
जलेसर में 15 मार्च को दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में एसएसपी ने दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले में जलेसर पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी उदयशंकर ने यह कार्रवाई की है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जलेसर पुलिस पर आरोपियों का साथ देने की मांग करते हुए शव रखकर प्रदर्शन किया था। घटना के बाद से फरार चल रहे हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने तीन टीमें गठित की हैं।
ये पुलिसकर्मी निलंबित
1. उपनिरीक्षक ओमकार सिंह थाना जलेसर एटा
2. आरक्षी पुलिस जितेन्द्र कुमार, थाना- जलेसर एटा
3. आरक्षी पुलिस मुकेश कुमार थाना जलेसर एटा