मेजा, प्रयागराज (राहुल यादव/श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के सिरसा गंगा घाट से बीते सोमवार की दोपहर चोरी हुई बाइक पुलिस ने बरामद कर लिखापढ़ी के बाद वाहन स्वामी को सुपुर्द कर दिया। इससे स्वामी सहित स्वजनों में खुशी की लहर व्याप्त है। मेजा थाना क्षेत्र के बिसहिजन कला (डाही) निवासी मदन सिंह पुत्र विजन बहादुर बीते सोमवार की दोपहर गंगा स्नान के लिए सिरसा घाट गए थे। वह अपनी बाइक खड़ी कर स्नान हेतु चले गए। इस दौरान अज्ञात चोरों ने बाइक गायब कर दिया था। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। उक्त तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। वहीं बुधवार की दोपहर बाइक स्वामी ने खोजबीन के दौरान क्षेत्र के मेजा रोड़ बाजार से बाइक बरामद कर लिया। इसकी सूचना पर मेजा रोड़ पुलिस चौकी प्रभारी अमृत जयसवाल ने मौके पर पहुँच बाइक को कब्जे में लिया। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद वाहन स्वामी को सुपुर्द कर दिया। उधर बाइक बरामद होने को लेकर स्वजनों में खुशी की लहर व्याप्त है।