Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीएम योगी की सरकार में चमकी है ठाकुरों की दबंगई? जानिए इस सवाल पर राजा भैया का जवाब

SV News

प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। पांचवें चरण के दौरान कुंडा में हुए मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी गुलशन यादव द्वारा राजा भैया पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। हाल में ही दिए गए एक इंटरव्यू में राजा भैया ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया।
एक समाचार चैनल पर हुए इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर द्वारा राजा भैया से योगी आदित्यनाथ को लेकर पूछा गया कि क्या उनकी सरकार में ठाकुरों की दबंगई चमकी है? उनकी सरकार में ठाकुरों का खूब बोलबाला है? इस सवाल पर राजा भैया ने कहा कि मैं ऐसा नहीं मानता हूं। इस दौरान उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन्हें हमेशा ज्यादा अंक देता हूं।
योगी सरकार को नंबर देने की बात की गई तो राजा भैया ने कहा कि मैं किसी भी सरकार को नंबर देने वाला कौन होता हूं। किसी पार्टी से गठबंधन के विषय पर राजा भैया कहते हैं, ‘ उनकी पार्टी से चुनाव के पहले किसी के साथ भी गठबंधन नहीं हुआ है। ऐसे में नतीजे आने के बाद ही इस बात पर चर्चा की जाएगी।’
जानकारी के लिए बता दें कि कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी से गुलशन यादव मैदान में हैं। जिन्होंने 27 फरवरी को राजा भैया पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। उनसे एक चैनल ने बातचीत में मुलायम सिंह और राजा भैया के रिश्ते पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि रिश्ते तो मां बेटे के खराब हो जाते हैं, यह तो केवल राजनीतिक संबंध थे।
बीजेपी द्वारा समाजवादी पार्टी को गुंडों की पार्टी कहे जाने पर गुलशन यादव ने कहा कि सभी गुंडे भारतीय जनता पार्टी में हैं। उन्होंने बीजेपी के साथ राजा भैया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महात्मा हैं और पूजा-पाठ करते हैं। इनके ऊपर 56 मुकदमे थे, जिसमें से कुछ मुकदमा बाबा ने वापस ले लिए हैं। योगी सरकार के कामकाज पर गुलशन यादव ने कहा कि इनके सांड से जनता परेशान है, एक सांड यहां भी है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad