Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जमीन विवाद में पूर्व प्रधान समेत चार की हत्या से हड़कंप, आईजी ने प्रभारी निरीक्षक समेत तीन को किया सस्पेंड

SV News

अमेठी (राजेश सिंह)। विधानसभा चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं। मामला अमेठी का है, जहां थाना क्षेत्र के राजापुर गांव से जमीन विवाद को लेकर दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। जमीन के विवाद में पूर्व प्रधान समेत 4 लोगों की हत्या कर दी गई। मामले में गंभीरता के बावजूद कोई एक्शन ना लेने और मौके पर न पहुंचने की वजह से अयोध्या रेंज आईजी ने प्रभारी निरीक्षक, समेत तीन लोगों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। अमेठी समेत कई थानों की फोर्स गांव में तैनात है। इसके साथ ही पुलिस की तरफ से मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात दबंगों ने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर पूरे परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला किया। हमले में चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कईयों की हालत गंभीर है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पूर्व प्रधान, उनकी पत्नी, बेटा और भाई शामिल हैं। गांव राजापुर मजरे गुंगवाक्ष निवासी अमरेश यादव पूर्व में ग्राम प्रधान रहे हैं। उनका जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा था। बस इसी बात को लेकर उनकी रामदुलारे पक्ष से कहासुनी हुई थी। आखिर में मारपीट की नौबत आन पड़ी। पड़ोसियों ने लाठी डण्डे व धारदार हथियार से अमरेश पक्ष पर हमला बोल दिया। जिसमे चार लोगों की मौत हो गई।

मौके पर पुलिस बल तैनात

वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसपी ने जिला अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल को मौके पर तैनात कर दिया गया है।

तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

इसके साथ ही हत्या की घटना में प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी विनोद कुमार सिंह, उ०नि० संजय सिंह, का० स्वतंत्र उपाध्याय द्वारा मौके पर न जाना और कोई प्रभावी कार्यवाही न करने से नाराज़ IG रेंज अयोध्या कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मौके का निरीक्षण कर तीनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad