मिर्जापुर (राजेश सिंह)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देखते ही मोदी-मोदी के नारे तो आम हैं, लेकिन जब लोग मोदी को पास देखते हैं तो जोश व उत्साह और बढ़ जाता है। मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो जहां भी जाए वहां मोदी-मोदी की गूंज सुनाई पड़ती है। खासकर मोदी-योगी दोनों साथ हों तो लोग और उत्साहित होते हैं। मोदी-योगी के साथ जय श्रीराम के नारे लगाना नहीं भूलते। शुक्रवार को बरकछा कलां के पास मैदान पर आयोजित जनसभा में ऐसा ही मौहाल था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने व मीरजापुर विधानसभा प्रत्याशी रत्नाकर मिश्र के लिए जनता का समर्थन मांगने आए थे। प्रधानमंत्री के मंच पर आते ही पूरा पंडाल मोदी-योगी जिदाबाद व जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। पंडाल व मंच से लेकर वहां मौजूद हर कोई भगवा रंग में नजर आया। सेल्फी का क्रेज भी दिखा। उत्साहित लोग मोदी के कटआउट के साथ सेल्फी लेते नजर आए।